कोरोना वायरस भारत में लॉकडाउन पर 10 प्रेरणादायक हिंदी कोट्स! 

CORONA VIRUS LOCKDOWN 



भला किसी का कर न सको तो,
बुरा किसी का मत करना
कोरोना रोक नहीं सकते तो,
फैलाया भी मत करना







गंभीर है, विशाल है, बड़ी महामारी है
संयम रखो दोस्तों, जंग अभी जारी है ।। 














ज़रा घर में रहा करो जनाब
बाहर की आबो-हांवा मैली है।
खतरा है हर नुक्कड़ पर
दुर्घटना से देर भली है।














इस मौत के मंजर में,
वो ही सिकंदर हैं
जो अपने घर के अंदर हैं ।












बेवजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है ?
मौत से आंख मिलाने की ज़रूरत क्या है ?
सबको मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल,
यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है ?
ज़िन्दगी एक नियामत, इसे सम्हाल के रख,
क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है ?


















मौत की राह थी कितनी..
अपनों को अपनों से अलग देखा..
महामारी जो आई इस बरस..
मैंने लाशों को भी तन्हा देखा














बाहर न जाने से आपकी जिंदगी नहीं रुकती,
बस मौत के मुँह में जाने से बच जाओगे।















थक कर आता था तो सुलाता था घर,
आज भी हर मुसीबत से बचाता है घर,,
बहार खतरा मंडरा रहा है बचना है हमें,
एक जुट कैसे हों ये हमें सिखाता है घर…!!





















अपनों व अपने देश के लिए,
चलती फिरती मौत ना बने,
जब तक अच्छा माहौल ना बने,
तब तक घर पर ही रहे।


















ज़िंदगी मौत ना बन जाए सम्भालो यारों.
खो रहा चैन-ओ-अमन हां मुश्किलों में है वतन.
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो यारों.

















Post a Comment

Previous Post Next Post